Posts

Showing posts from November, 2018

तपस्या अगर पार्वती की थी

तपस्या अगर पार्वती की थी तो प्रतीक्षा शिव की भी रही होगी आँखों में आँसू सीता के थे तो तङप राम की भी रही होगी राधा कृष्ण को न पा सकीं तो अधूरे कृष्ण भी रहे होगें जीवन जब ईश्वर के लिए सरल न था तो हम मनुष्यों का आसान कैसे हो सकता है

आप लोग आज इतना बीजी थे तो सुबही बता देते,

आप लोग आज इतना बीजी थे तो सुबही बता देते,,😜😜मै थोरा पहले आ जाता,,,,,आइऐ जानते हैं हिंदुस्तान में जन्मे जानेमाने पाकिस्तानी उर्दू लेखक और व्यंगकार मुश्ताक अहमद युसूफी अब नहीं रहे । पिछले हफ्ते उनका इंतक़ाल हो गया । बड़ा नुक़सान हुआ है । वह हास्य और व्यंग के ग़ालिब माने जाते थे । आइए, उनकी कुछ व्यंगभरी वनलाइनर्स को एन्जॉय करें "ईस्लाम के लिए सबसे ज़्यादा कुर्बानी बकरों ने दी है !" "मर्द की आँख और औरत की ज़ुबाँ का दम सब से आख़िर में निकलता है !" "ईस्लामिक वर्ल्ड में आज तक कोई बकरा नेचरल डेथ नहीं मरा !" "दुश्मनी के लिहाज़ से दुश्मनों के तीन दर्जे होते है, दुश्मन, जानी दुश्मन और रिश्तेदार !" "उस शहर की गलियां इतनी तंग थीं कि गर मुख्तलिफ जीन्स (opposite sex) आमने सामने हो जायें तो निकाह के अलावा कोई गुंजाईश नहीं रहती !" "वो ज़हर दे के मारती तो दुनिया की नज़र में आ जाती, अंदाज़-ए-क़त्ल तो देखो, हमसे शादी कर ली !" "दुनिया में ग़ालिब वो अकेला शायर है, जो समझ में ना आया तो दुगना मज़ा देता है !" "कुछ लोग इतने मज़हबी होते है कि जूता पस...

Success and Peace

Success and Peace Material science can only give worldly prosperity while spiritual science is for  eternal life. We are born with empty mind and all our actions determine our future life each day. We are unhappy it has been our own making and it shows that we can be happy if we will so.  Consciously or unconsciously we are all striving for perfection. Ultimately every human being is struggling for becoming successful and want to achieve peace in life. But we forget the  definition of success. Most of us feel that gathering every comfort and heavy bank balance is the sign of success !!! Not at all that.  Success is alway different for different people. Each of us have some fixed objective in back of their mind. Such objectives are different for different persons. Foe exampl few want to gather wealth; few of us might be aiming to be famous; some of us might be feeling good when they serve needy;  few wants to get a gold medal in sports etc . List...

समय चला , पर कैसे चला पता ही नहीं चला

Nice Poem About Life , 💞 समय चला , पर कैसे चला             पता ही नहीं चला , 💞     ज़िन्दगी की आपाधापी में ,              कब निकली उम्र हमारी यारो , पता ही नहीं चला , कंधे पर चढ़ने वाले बच्चे ,                   कब कंधे तक आ गए , पता ही नहीं चला , किराये के घर से शुरू हुआ था सफर अपना ,                  कब अपने घर तक आ गए , पता ही नहीं चला , साइकिल के पैडल मारते हुए                          हांफते थे उस वक़्त,                कब से हम कारों में घूमने लगे हैं , पता ही नहीं चला , कभी थे जिम्मेदारी हम माँ बाप की , कब बच्चों के लिए हुए जिम्मेदार हम , पता ही नहीं चला , एक दौर था जब दिन में भी                          बेखबर सो जाते थे , ...

तारीफ की चाहत तो.

तारीफ की चाहत तो... नाकामों की फ़ितरत होती है... काबिल के तो .... दुश्मन भी क़ायल होते हैं...        🙏सुप्रभात

Difference between Modi and Sonia

Difference between Modi and Sonia Modi made the statue of Sardar. Sonia made Sardar a statue.

रिश्तों में प्यार जगाओ जग को स्वर्ग बनाओ

रिश्तों में प्यार जगाओ जग को स्वर्ग बनाओ अपने रिश्तों में कभी कड़वाहट नहीं फैलाओ आपस में मिलकर हर रिश्ते में मधुरता लाओ एक दूजे से बंधे रहना तुम डोर प्रेम की लेकर नफरत घृणा मिटाना प्यार एक दूजे को देकर मालूम नहीं किसी को हम कितने दिन जियेंगे क्या जीवन भर केवल नफरत का घूंट पियेंगे हर रिश्ते का सम्मान करो ये ईश्वर की सौगात छोड़ो मनमुटाव करो आपस में प्यार की बात अपने परिवार को बनाओ प्यारी सी फुलवारी आपस के प्यार से ही स्वर्ग बनेगी दुनिया सारी ॐ शांति