नोट बदलकर देख लिये, शहरों के नाम बदलकर देख लिये योजनाओं के नाम बदलकर देख लिये नेताओं की पोजीशन बदलकर भी देख लिया प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति भी बदलकर देख लिया तो भी विकास वहीं का वहीं रहेगा एक बार आरक्षण समाप्त कर के देख लो विकास की गंगा वह निकलेगी सरकारे कहती है बेटी मारोगे तो बहु कहा से लाओगे। सही बात है लेकिन सरकारे ये क्यों नहीं सोचती कि प्रतिभा मारोगे तो प्रगति कहाँ से लाओगे..
Posts
Showing posts from September, 2017
- Get link
- X
- Other Apps
दस का सिक्का न लेने पर हुई कार्रवाई फैज़ाबाद- 14 दूध की डेरिया, 6 इलेक्ट्रॉनिक की दुकांने, 8 सरा्फा की दुकाने, 16 सब्जी की दुकाने, 5 किराना की दुकाने, 8 मेडिकल की दुकान फैजाबाद डीएम ने की सील। इन सभी दुकानदारो ने 10 रुपये के सिक्के लेने से मना किया था।इन सभी दुकानदारो पर भारतीय मुद्रा का बहिस्कार करने के मामले में मुक़दमा भी दर्ज किया गया है।अगर आप के भी शहर या कसबे में ऐसा हो रहा हो तो क्रपया वीडियो या ऑडियो बना कर अपने DM या थाने में बताये।इस तरह से भारतीय मुद्रा का बहिस्कार करने वाले पर 17 साल की सजा या रुपये 20000 का जुर्माना या फिर दोनों के साथ सजा दी जा सकती है। ये खबर सारे ग्रुप में डाल भाई ताकि सब लोग जागरूक हो जाये
- Get link
- X
- Other Apps
अदभुत, केवल हिंदी में ही है ऐसी विशेषता....! अर्द्ध विराम और पूर्ण विराम का फ़रक रोको , मत जाने दो। रोको मत, जाने दो। 🗣एक बार एक कवि हलवाई की दुकान पहुँचे, जलेबी ली और वहीं खाने बैठ गये।🍩 इतने में एक कौआ कहीं से आया और दही की परात में चोंच मारकर उड़ चला....➰🍵 😡हलवाई को बड़ा गुस्सा आया उसने पत्थर उठाया और कौए को दे मारा। कौए की किस्मत ख़राब, पत्थर सीधे उसे लगा और वो मर गया.... ये घटना देख कर कवि हृदय जगा। वो जलेबी खाने के बाद पानी पीने पहुँचे तो ✍उन्होंने एक कोयले के टुकड़े से वहाँ एक पंक्ति लिख दी। "काग दही पर जान गँवायो" ✍🏽 तभी वहाँ एक लेखपाल महोदय, जो कागजों में हेराफेरी की वजह से निलम्बित हो गये थे, पानी पीने आए। कवि की लिखी पंक्तियों पर जब उनकी नजर पड़ी तो अनायास ही उनके मुँह से निकल पड़ा... कितनी सही बात लिखी हैं ! क्योंकि उन्होंने उसे कुछ इस तरह पढ़ा :- "कागद ही पर जान गँवायो" 🏃तभी एक मजनूँ टाइप लड़का, पिटा-पिटाया सा वहाँ पानी पीने आया। उसे भी लगा कितनी सच्ची बात लिखी हैं। काश उसे ये पहले पता होती, क्योंकि उसने उसे कुछ यूँ पढ़ा थ...
- Get link
- X
- Other Apps
मुझे भी आज हिंदी बोलने का शौक हुआ, घर से निकला और एक ऑटो वाले से पूछा ,“त्री चक्रीय चालक पूरे सुभाष नगर के परिभ्रमण मेंकितनी मुद्रायें व्यय होंगी ?”ऑटो वाले ने कहा, “अबे हिंदी में बोल रे..”मैंने कहा,“श्रीमान मै हिंदी में ही वार्तालाप कर रहा हूँ। ”ऑटो वाले ने कहा,“मोदी जी पागल करके ही मानेंगे ।चलो बैठो कहाँ चलोगे ? ”मैंने कहा, “परिसदन चलो”ऑटो वाला फिर चकराया ! “अब ये परिसदन क्या है ? बगल वाले श्रीमान ने कहा, “अरे सर्किट हाउस जाएगा”ऑटो वाले ने सर खुजाया बोला,“बैठिये प्रभु”रास्ते में मैंने पूछा,“इस नगर में कितने छवि गृह हैं ??” ऑटो वाले ने कहा, “छवि गृह मतलब ??”मैंने कहा, “चलचित्र मंदिर”उसने कहा, “ यहाँ बहुत मंदिर हैं …राम मंदिर,हनुमान मंदिर,जगन्नाथ मंदिर,शिव मंदिर”मैंने कहा,“भाई में तो चलचित्र मंदिर कीबात कर रहा हूँ जिसमें नायक तथा नायिका प्रेमालाप करते हैं … ”ऑटो वाला फिर चकराया,“ये चलचित्र मंदिर क्या होता है ??”यही सोचते सोचते उसने सामने वाली गाडी में टक्कर मार दीऑटो का अगला चक्काटेढ़ा हो गया और हवा निकल गई। मैंने कहा,“त्री चक्रीय चालक तुम्हारा अग्र चक्र तो वक्र हो ग...
- Get link
- X
- Other Apps
खुल गया खुल गया खुल गया आप के शहर Kalpanapuri Adityapur, Jamshedpur मे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रापत जेनरिक एवं सस cc्ती दवाआे का विशालतम भण्डार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुल चुका है । कुछ दवाआे का साधारण बाज़ार मूल्य और जनऔषधि मूल्य आप के अवलोकनार्थ निम्न प्रकार है:- 1) Rosuvastatin 20 mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 289.00 और जनऔषधि मूल्य Rs 27.00 2) Ramipril 5 mg साधारण बाज़ार मुल्य: Rs. 78 जन औषधि मुल्य: Rs. 7.00 केवल 3) Telmisartan 20mg साधारण बाज़ार मूल्य: Rs. 55 जनऔषधि मूल्य: Rs. 6.73 केवल 4) Calcium and calcitrol tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs.80.00 और जनऔषधि मूल्य Rs.14.00 केवल 5)Aspirin 150 mg tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs.42.00 जन औषधि मूल्य Rs. 1.90 केवल 6)Pentaperazole+domperidone cap. साधारण बाज़ार मुल्य Rs.119.00 जन औषधि मूल्य Rs.16.00 केवल 7)Amoxycillin+clavulanic acid 625mg tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 150.00 जन औषधि मूल्य Rs. 52.24 केवल 8)Clopidrogel 75mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 64.00 और जन औषधि मूल्य Rs. 1...
ये पढ़ाने वाली औरतें जी नहीं पाती अपने हिस्से का प्यार..
- Get link
- X
- Other Apps
ये पढ़ाने वाली औरतें जी नहीं पाती अपने हिस्से का प्यार.. अलार्म दिमाग में लगाकर उठ जाती है अलसुबह. महसूस नहीं कर पाती सुबह की अंगड़ाईयां पल एक पल की भोर में कभी भी नहीं रखती अधूरा टिफिन पति और बच्चों का.. खुद के आटो या बस पकड़ने के फेर में सिर्फ महसूस कर पाती है बच्चों की बाय. घर से स्कूल तक की भागाभागी में नहीं कर पाती है सुबह की गुलाबी सैर मेंहदी वाली इनकी हथेलियां रंगी रहती है लाल पेन की स्याही से पूरा दिन खपा आती है जांच अधिकारियों के खौफ के बीच स्कूल के शिक्षण कार्य के दौरान छुपा लेती है आंचल में ही नन्हें बच्चे की भूख घर की चौखट पर भूल जाती है तमाम रिश्तों को ताकि बचा रहें सिर्फ एक कैजूअल लीव कमाने को चन्द कागज के टुकड़े खो देती है ये अपना सब सुख बंचित होकर सभी प्यार और रिश्तों से हमेशा मुस्कराती ही रहती है ये पढ़ाने वाली औरतें सच में कभी जी पाती है ये पढ़ाने वाली औरते अपने हिस्से का प्यार और दुलार ??? ________ सप्रेम समर्पित हमारी महिला अध्यापिकाओं को
- Get link
- X
- Other Apps
जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता। जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता। जो भाई के पैराें को छूता है वो कभी गमगीन नही होता। जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता। जो गुरू के पैरों को छूता है उस जैसा कोई खुशनसीब नहीं होता....... 💞अच्छा दिखने के लिये मत जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ💞 💞जो झुक सकता है वह सारी ☄दुनिया को झुका सकता है 💞 💞 अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये तो बुरी आदत समय बदल देती है💞 💞चलते रहने से ही सफलता है, रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है 💞 💞 झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है अच्छी सोच, अच्...
- Get link
- X
- Other Apps
यदि आप “दक्षिण कोरिया” की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में डाल दिया जायेगा.... !! अगर आप “ईरान” की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक हिरासत में ले लिया जायेगा....!! अगर आप “अफ़गानिस्तान” की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो आपको देखते ही गोली मार दी जायेगी जायेगी....!! यदि आप "चीनी" सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपका अपहरण कर लिया जायेगा और आप फिर कभी नहीं मिलोगे.... !! यदि आप "क्यूबा" की सीमा अवैध रूप से पार करते है तो... आपको एक राजनीतिक षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल दिया जायेगा....!! यदि आप "ब्रिटिश" बॉर्डर अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के बाद निर्वासित....!! और यदि आप पड़ौसी देश से हैं और आप "भारतीय" सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए, तो आपको मिलेगा १ एक राशन ...
- Get link
- X
- Other Apps
Heart touching lines कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं। घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है, परंतु उसी समय उसी हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है। यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो। अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता, तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते, लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं। अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती तो नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते। परन्तु जो सामान्य जीवन जीते हैं, वे चैन की नींद सोते हैं। अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती तो सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती। जबकि इनके तलाक सबसे सफल होते हैं इसलिए दोस्तों, यह जिंदगी ...... सभी के लिए खुबसुरत है इसको जी भरकर जीयों, इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ क्योंकि जिदंगी ना मिलेगी दोबारा... सामान्य जीवन जियें... वि...
- Get link
- X
- Other Apps
प्रिय मोदीजी, मोदीजी भारत एक पढ़े लिखे नौजवानों का देश है । मैं जो गणित आपको समझाना चाहता हू हमारे देश कोई भी 10वी–12वी पढ़ा युवक आपको समझा सकता है । समझाने का कारण केवल इतना कि आपके पास पढ़े लिखे लोगो की कमी हैं, इसीलिए आप इतनी बड़ी गलती करने जा रहे हैं। 1. एक तो आप एरोप्लेन के जमाने में बुलेट ट्रेन ला रहे हो। 2. ₹500 करोड़ में एक एयरपोर्ट बन जाता है। 8 एयरपोर्ट के लिए ₹4000 करोड़ लगेंगे। 3. एक एरोप्लेन–320(एयरबस) की कीमत ₹600 करोड़। 220 प्रवासी बैठने की सुविधा। 4 एरोप्लेन की कीमत ₹2400 करोड़। (880 प्रवासी सफर कर पाएंगे) 4. एक बुलेट ट्रेन की कीमत ₹110000 करोड़। 750 प्रवासी बैठने की सुविधा । 5. मुंबई से अहमदाबाद की दूरी 500km । *बुलेट ट्रेन से 2 घंटे में पार। एरोप्लेन से 40 मिनिट में पार* । 6. एरोप्लेन का मेंटेनेंस बुलेट ट्रेन से काफी सस्ता है । 7. बुलेट ट्रेन किराया ₹2600 । ऐरोप्लेन किराया ₹1500 । (मुंबई to नागपुर 900km, किराया ₹3000) हर प्रवासी का ₹1000 बच रहा है, 1घंटा 20 मिनिट भी बच रहे है और (880–750) 130 ज्यादा यात्री भी सफर कर पाएंगे फायदा ही फायदा ...
- Get link
- X
- Other Apps
दो आदमियों की बीवीयाँ मेले में खो गईं। जिसमे से एक हरियाणा से था और एक दिल्ली से। अपनी अपनी बीवी ढूंढते हुए वो आपस में मिले … तुम्हारी वाली की पहचान? – हरियाणा वाले ने दिल्ली वाले से पूछा। दिल्ली वाला बोला – 5’7″, गोरी, भूरी आँखें और पतली है, स्लीवलेस पिंक टीशर्ट और लाल मिनी स्कर्ट पहने है। तुम्हारी की क्या पहचान है? हरियाणा वाला- मेरे आली कै मार गोली, चाल तेरी ढूंढते है।
- Get link
- X
- Other Apps
अंग्रेज़ी की आत्मा जल कर राख हो गई जब पेपर मेँ पूछा गया कि.. "सन्तोष आम खाता है" इस वाक्य को अंग्रेज़ी में लिखो जवाब में किसी ने लिखा satisfaction is a general account. 😕😟😝😂 पत्नी को wife ही क्यों कहा गया ,बहुत सोचा पर…. Wife का मतलब आज मालूम चला~ *Without information fight everytime.😂😂😂😂😂😂😂😝😝😝😝😝😝😝 सभी शादीशुदा लोगों को समर्पित 🙏🏻
- Get link
- X
- Other Apps
रिश्ते पुराने होते हैं पर "मायका" पुराना नही होता जब भी जाओ ..... अलाय बलायें टल जाये यह दुआयें मांगी जाती हैं यहां वहां बचपन के कतरे बिखरे होते है कही हंसी कही खुशी कही आंसू सिमटे होते हैं बचपन की गिलास....कटोरी .... खाने का स्वाद बढ़ा देते हैं अलबम की तस्वीरें कई किस्से याद दिला देते हैं सामान कितना भी समेटू कुछ ना कुछ छूट जाता है सब ध्यान से रख लेना हिदायत पिता की .... कैसे कहूं सामान तो नही पर दिल का एक हिस्सा यही छूट जाता है आते वक्त माँ, आँचल मेवों से भर देती हैं खुश रहना कह कर अपने आँचल मे भर लेती है .... आ जाती हूं मुस्करा कर मैं भी कुछ ना कुछ छोड कर अपना रिश्ते पुराने होते हैं जाने क्योँ मायका पुराना नही होता उस देहरी को छोडना हर बार ....आसान नही होता।
- Get link
- X
- Other Apps
मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष। उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है। बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग, कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा, नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें, और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ? स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी, 1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी... 👍मौन होना सब से बेहतर है। 2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी... 👍सफेद रंग सब से बेहतर है। 3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी... 👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है। 4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी... 👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है। 5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी... 👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है। 6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भ...
JOKE 105
- Get link
- X
- Other Apps
‼ सोच और समझ में अंतर ‼ ●एक डॉ.चाहता है कि हर आदमी बीमार हो.! ●वकील चाहता है कि हर आदमी झगड़ालू हो.! ●पुलिस चाहती है कि हर आदमी जुल्मी हो.! ●ठेकेदार चाहता है कि हर आदमी मजदूर हो.! ●दारू का ठेकेदार चाहता है कि हर आदमी शराबी हो.! ●बैंक चाहता है कि हर आदमी कर्जदार हो.! ●नेता चाहता है कि हर आदमी भोला-भाला और अनपढ़ हो.! ●धर्म का ठेकेदार चाहता है कि हर आदमी अन्धविश्वास में डूबा रहे.! ●तांत्रिक चाहता है कि हर आदमी भूत-प्रेतों से डरता रहे.! लेकिन एक शिक्षक ही है, जो हमेशा चाहता है, कि हर स्त्री-पुरुष पढ़ा लिखा हो, और जीवन में सफलता प्राप्त करके आगे बढ़े। जिससे वह स्वयं का, अपने परिवार का, मानव समाज का और देश का विकास करे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,...
JOKE 103
- Get link
- X
- Other Apps
अब ये भी पति की गल्ती है 🤦🏻♂ पत्नी- मैं कुछ सालों से तीज का व्रत नही रख रही हूँ, फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं। पति- इसमें क्या है ,मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूँ और नियम से चलता हूँ। पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो । साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये तीज का व्रत रखती है। 😡 पति- अब तक बेहोश है। 🤣🤣
JOKE 102
- Get link
- X
- Other Apps
पत्नी चांदनी रात में अपने पति से बोली! 😍 . तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? 😊 . पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है .... पत्नी – जैसे कि...बताओ ना...?😊😍 पति – . . . . . . . जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया...😋😍 तुम्हारी मौसी की लड़की शालू..😜😜 तुम्हारी मामी की लड़की शीतल..😄😄 तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂 तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता..😁😁 तुम्हारी सहेली पिंकी.. . . पति के दोनों घुटनों और जबड़े का इलाज AIIMS में चल रहा है। 👊👋 😂😂😂😂😂 5:28
जब रावण मां सीता को हरण कर ले गया
- Get link
- X
- Other Apps
जब रावण मां सीता को हरण कर ले गया तब मन्दोदरी ने रावण से प्रश्न किया कि यदि आप की सीता में इतनी आसक्ति है तो आप राम का वेश बनाकर भी सीता को ला सकते थे ,साधु का वेश क्यों बनाया ???? रावण ने उत्तर दिया ...प्रिये...जब मैने राम के वेश के बारे में विचार किया तब हर स्त्री मुझे माँ रूप में दिखी। इसलिए मैंने वह रूप त्याग दिया। पर साधु के रूप में मैं समाज को यह दिखाना चाहता था कि जिस रूप पर आपका सर्वाधिक विश्वास है, वह ऐसा भी हो सकता है...🙏🏻 भगवान पर भरोसा करो बाबाओं पर नही.. ...
शाम को दफ़्तर से घर आते समय देखा कि एक छोटा-सा बोर्ड रेहड़ी की छत से लटक रहा था जिस पर मार्कर से लिखा हुआ था:
- Get link
- X
- Other Apps
शाम को दफ़्तर से घर आते समय देखा कि एक छोटा-सा बोर्ड रेहड़ी की छत से लटक रहा था जिस पर मार्कर से लिखा हुआ था: घर मे कोई नही है, मेरी बूढ़ी माँ बीमार है, मुझे थोड़ी-थोड़ी देर में उन्हें खाना, दवा और हाजत कराने के लिए घर जाना पड़ता है, अगर आपको जल्दी है तो अपनी इच्छा से फल तौल लें और पैसे कोने पर गत्ते के नीचे रख दें।साथ ही मूल्य भी लिखे हुये हैं और यदि आपके पास पैसे न हों तो मेरी ओर से ले लेना...अनुमति है। मैंने इधर-उधर देखा। पास पड़े तराज़ू में दो किलो सेब तौले, एक दर्जन केले लिए...बैग में डाले...प्राइस लिस्ट से कीमत देखी...पैसे निकालकर गत्ते को उठाया... वहाँ सौ, पचास और दस-दस के नोट पड़े थे। मैंने भी पैसे उसमें रख कर उसे ढक दिया। बैग उठाया और घर आ गया। खाना खाकर श्रीमती और मैं घूमते-घूमते उधर से निकले तो देखा एक कृशकाय अधेड़ आयु का व्यक्ति मैले से कुर्ते-पाज़ामे में रेहड़ी को धक्का लगा कर बस जाने ही वाला था। वह हमें देख कर मुस्कुराया और बोला, "साहब! फल तो ख़त्म हो गए। मैनें यूँ ही बात करने के इरादे से उसका नाम पूछा। उसने बताया भी लेकिन मैंने सुना-अनसुना कर दिया और उत्सुकतावश रेहड़ी पर टंगे बो...
नोबेल पुरस्कार विजेता स्पेनिश कवि पाब्लो नेरुदा की कविता "You Start Dying Slowly" का हिन्दी अनुवाद..
- Get link
- X
- Other Apps
नोबेल पुरस्कार विजेता स्पेनिश कवि पाब्लो नेरुदा की कविता "You Start Dying Slowly" का हिन्दी अनुवाद.. 1) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप: - करते नहीं कोई यात्रा, - पढ़ते नहीं कोई किताब, - सुनते नहीं जीवन की ध्वनियाँ, - करते नहीं किसी की तारीफ़। 2) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, जब आप: - मार डालते हैं अपना स्वाभिमान, - नहीं करने देते मदद अपनी और न ही करते हैं मदद दूसरों की। 3) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप: - बन जाते हैं गुलाम अपनी आदतों के, - चलते हैं रोज़ उन्हीं रोज़ वाले रास्तों पे, - नहीं बदलते हैं अपना दैनिक नियम व्यवहार, - नहीं पहनते हैं अलग-अलग रंग, या - आप नहीं बात करते उनसे जो हैं अजनबी अनजान। 4) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप: - नहीं महसूस करना चाहते आवेगों को, और उनसे जुड़ी अशांत भावनाओं को, वे जिनसे नम होती हों आपकी आँखें, और करती हों तेज़ आपकी धड़कनों को। 5) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप: - नहीं बदल सकते हों अपनी ज़िन्दगी को, जब हों आप असंतुष्ट अपने काम और परिणाम से, - अग़र आप अनिश्चित के लिए नहीं छोड़ सकते हों निश्चित को, - अगर आप नही...
B
- Get link
- X
- Other Apps
आज फिर तुमपे प्यार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है बेहद और बेशुमार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है बेहद और बेशुमार आया है तू ही मेरी आवारगी तू ही दुआ हर शाम की तू खामखा, तू लाज़मी तू ही रज़ा, टी ही कमी और तू ही वो, फिराक़ है जिसको है सिलसिलों ने मेरे पास लाया होठों पे तेरे इज़हार आया है होठों पे तेरे इज़हार आया है बेहद और बेशुमार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है बेहद और बेशुमार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है आज फिर तुमपे प्यार आया है बेहद और बेशुमार आया है
A
- Get link
- X
- Other Apps
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँही उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँही मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँही कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं (२) सिमट रही है तू शरमा के मेरी बाहों में कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है