जब रावण मां सीता को हरण कर ले गया

जब रावण मां सीता को हरण कर ले गया तब मन्दोदरी ने रावण से प्रश्न किया कि यदि आप की सीता में इतनी आसक्ति है तो आप राम का वेश बनाकर भी सीता को ला सकते थे ,साधु का वेश क्यों बनाया ????
रावण ने उत्तर दिया ...प्रिये...जब मैने राम के वेश के बारे में विचार किया तब हर स्त्री मुझे माँ रूप में दिखी। इसलिए मैंने वह रूप त्याग दिया। पर साधु के रूप में मैं समाज को यह दिखाना चाहता था कि जिस रूप पर आपका सर्वाधिक विश्वास है,
वह ऐसा भी हो सकता है...🙏🏻
भगवान पर भरोसा करो बाबाओं पर नही..                                                                                                 👌अति सुंदर😃😃😃😃😃😃

Comments

Popular posts from this blog

अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारी ।

प्यार देने से बेटा बिगड़े

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.........