सुबह उठकर झाड़ू लगाने से घर में समृद्धि आती है।

सुबह उठकर झाड़ू लगाने से घर में समृद्धि आती है।

 ततपश्चात नहा कर रसोई में जाने से सदस्यों का स्वास्थ सही रहता है।

प्रथम भोग अग्नि को समर्पित करें ताकि अग्निदेव आपकी रसोई के कार्य निर्विध्न रूप से संपन्न करे ।

भगवान के आगे दीपक जलाकर रोज भजन गाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और मंगल शुभ हो जाता है।
,
,
फिर चाय बनाये और बिस्कुट लेकर ..
.
.
.
सोती हुई पत्नी को बेड टी देने पर सर्व मंगल कल्याण होता है।

Comments

Popular posts from this blog

अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारी ।

प्यार देने से बेटा बिगड़े

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.........