ऐ सुबह ,

ऐ सुबह ,
तू मुझसे बहुत प्यार करती है ,
आती है अंधेरे को चीर कर ,
मुझे जगाती है ,
उम्र का एक दिन और बढ़ाती है ,
अनुभव नया दिलाती है ,
नये नये मित्रों से मिलाती है ,

सभी मित्रों को
भोर का प्यार भरा नमस्कार ,
स्वस्थ एवम मस्त रहें ,
सर्वदा आनन्दित रहें ...!!!

Comments

Popular posts from this blog

अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारी ।

प्यार देने से बेटा बिगड़े

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.........