#भारत की 2 महान #शख्सियत

#भारत की 2 महान #शख्सियत

#एक #राहुल... एक #हार्दिक

... और मै दोनों का फैन हूं.. .....

#राहुल  के कंधों पर  अनुभव का बोझ है,बड़े बड़ों के साथ बहुत समय बिताया है,बहुत जिम्मेदारी निभाई है... अपने हमउम्रो से अधिक कर्मठ रहे ...हमेशा धीर गंभीर रहे व अपने धैर्य के ही कारण जाने जाते रहे...अब वह अपने juniors को इस क्षेत्र में मार्गदर्शन देकर देश की दिशा के लिए अगली पीढ़ी तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं... जिससे इस #क्षेत्र में भारत के स्वर्णिम भविष्य का विश्वास किया जा सकता है.. उनकी यह सेवा देश की धरोहर रहेगी...
मुझे फख्र है कि मैने इस दौर को प्रत्यक्ष देखा...

..और  दुसरा #हार्दिक..

यह वह नौजवान खून है, जिसमें उर्जा है, विस्फोट है.. बहुत कम समय में इसने अपनी पहचान देश दुनिया में बनाई है, देखते ही देखते वह  आज वह इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख हस्ती हो गया...
भारत के अनेक सयाने लोग... भविष्य के लिए इसकी जुझारू प्रव्रत्ति व क्षमताओं को लेकर बड़े ही आशावादी हो रहे हैं.... निश्चय ही आपने अपनी जिंदगी में किसी गुजराती युवा को इतने कम समय में ऐसा आकर्षण का केंद्र बनते नहीं देखा होगा...!!
🤔
फक्र है
मुझे
आप दोनों पर...
दोनों ने #क्रिकेट में
हमारे
देश
#भारत
का नाम विश्व में रोशन किया !!
धन्य हैं...
#राहुल द्रविड़ एवम् हार्दिक पंड्या#

आप क्या सोच रहे थे ?

जिनके बारे में आपने सोच लिया उनके बारे में मेरे विचार आज भी #अपरिवर्तनीय हैं !

😝😝😝😂😂😂

Comments

Popular posts from this blog

अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारी ।

प्यार देने से बेटा बिगड़े

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.........