सूर्य देवता को जल चढाते समय ( अर्ध्य देने ) कौनसा मंत्र काम में ले

सूर्य देवता को जल चढाते समय ( अर्ध्य देने ) कौनसा मंत्र काम में ले

भगवान सूर्य देव को ताम्बे के पात्र से अर्ध्य दे और निम्न मंत्र का जाप करे :

ऊँ घृणि सूर्याय नम: ।।ॐ सूर्य देवाय नमः ।।ॐ भास्कराय नमः ।।ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते। अनुकंपये माम भक्त्या गृहणार्घ्यं दिवाकर:।।ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय। मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा : ।।

उपरोक्त मंत्र सूर्य के जल चढाते समय सीधे आपकी पूजा को सूर्य भगवान तक ले जाते है और आप उनकी कृपा के पात्र बनते है |

Comments

Popular posts from this blog

अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारी ।

प्यार देने से बेटा बिगड़े

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.........