स्त्री को अपने अपने पति के पाँव क्यों दबाना चाहिए?

स्त्री को अपने अपने पति के पाँव क्यों दबाना चाहिए?
    इसके पीछे गृहो का कारण छुपा है :-
        पुरूष के घुटने से लेकर पिण्डली तक का भाग शनि का होता है, तथा स्त्री के कलाई से लेकर ऊंगली तक का भाग शुक्र का होता है। और जब भी शनि पर शुक्र का प्रभाव पड़ता है, तो धन 💰 प्राप्ति का योग बनता है। अतः स्त्री 👩 को प्रति दिन अपने पति के पैर दबाना चाहिए।
इसीलिये लक्ष्मी जी हमेशा भगवान् विष्णुजी के पैर दबाती रहती है और इसी कारण वो धन की देवी हैं।
      यह संदेश जनहित में जारी कर रहा हूं, सभी मित्र अपनी पत्नी तक यह संदेश पहुंचाए। फायदा ही फायदा हो सकता है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारी ।

प्यार देने से बेटा बिगड़े

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.........